Panna News: खेती की जमीन चोरी से रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादित कराये जाने की शिकायत

खेती की जमीन चोरी से रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादित कराये जाने की शिकायत
  • खेती की जमीन चोरी से रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादित कराये जाने की शिकायत

Panna News: तहसील पन्ना के ग्राम बराछ की आदिवासी महिलाओं कमला गौड, अमला गौड, विमला, सरोज गौड पुत्री स्वर्गीय बिहारी गौड ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को एक आवेदन पत्र देकर उनके शामिल खेती की जमीन को चोरी-छिपे रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादित कराये जाने की शिकायत की है। दिये गये आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि उनके पिताजी की कृषि योग्य भूमि खसरा क्रमांक ३२, ३४, ३५, ३६, ३७, ३८, ३९, ४०, ४१, ४२ एवं २७०४ कुल रकवा १.४५ हेक्टेयर स्थित है। जिस पर पिता की मृत्यु उपरांत हम सभी कृषि कार्य कर अपना भरण-पोषण करते हैं।

आवेदन पत्र के माध्यम से बतलाया गया है कि पिता बिहारी गौड की मृत्यु उपरांत शामिल सह खातेदार बलवन गौड, फूलन गौड, जनक गौड एवं कुबजा गौड ने चोरी-छिपे बगैर आराजियों का बंटवारा करवाये सम्पूर्ण आराजियों का रजिस्टर्ड विक्रय पत्र दिनांक २६ जून २०२५ को निष्पादित करा दिया गया है जो पूर्णत: अवैधानिक है साथ ही उक्त विक्रय का विरोध करने पर अवैधानिक कृत्य करने वाले धमकी देत हैं कि दोबारा खेती करने आये तो सबको जान से खत्म कर देंगे। आदिवासी महिलाओं ने इस संबध में कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   9 July 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story