Panna News: ज्योति ने भौतिक शास्त्र में विश्वविद्यालय में हांसिल किया गोल्ड मेडल

ज्योति ने भौतिक शास्त्र में विश्वविद्यालय में हांसिल किया गोल्ड मेडल
महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर ने हाल ही संपन्न हुई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसकी मेरिट लिस्ट भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई है। जारी की गई सूची में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की छात्रा ज्योति पाण्डेय ने भौतिक शास्त्र से विश्वविद्यालय में टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हांसिल किया है।

Panna News: महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर ने हाल ही संपन्न हुई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसकी मेरिट लिस्ट भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई है। जारी की गई सूची में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की छात्रा ज्योति पाण्डेय ने भौतिक शास्त्र से विश्वविद्यालय में टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हांसिल किया है। साथ ही पन्ना की ही प्रकृति रॉय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गोल्ड मेडलिस्ट ज्योति पाण्डेय देवेंद्रनगर तहसील अंतर्गत गोल्ही पाठक की निवासी हैं। उनके पिता रामतीरथ पाण्डेय पेशे से किसान हैं उनकी माता सुनीता पाण्डेय गृहणी है। छोटे सी जगह से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर गांव, शहर और जिले का नाम रोशन करने वाली ज्योति पाण्डेय ने बताया कि अभी वह पीएचडी करेंगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी साथ में कर रही हैं।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और भाई आदित्य पाण्डेय व अक्षय पाण्डेय को दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई में कई कठिनाईयाँ आने के बाद भी उनके माता-पिता और भाइयों ने पूरा सहयोग किया। ज्ञात हो कि गोल्ड मेडलिस्ट ज्योति पाण्डेय को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल छगन भाई मंगूलाल पटेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों और परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्हें बधाई देने वालों में बृजकिशोर पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, अक्षय पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश पाठक, सत्य प्रकाश पाठक, दीपक पाठक, राहुल पाठक, मयंक पाठक, लालजी नामदेव व रामकरण उरमलिया आदि प्रमुख हैं।


Created On :   22 Dec 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story