Panna News: लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन ने ग्राम इटवांकला में ग्रामीणों के साथ की बैठक

लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन ने ग्राम इटवांकला में ग्रामीणों के साथ की बैठक
लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन एवं वन विभाग के द्वारा रविवार को पन्ना जनपद पंचायत के ग्राम इटवांकला में ग्रामवासियों के साथ बैठक ली गई। बैठक में फसल हानि एवं पशुहानि होने पर होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया।

Panna News: लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन एवं वन विभाग के द्वारा रविवार को पन्ना जनपद पंचायत के ग्राम इटवांकला में ग्रामवासियों के साथ बैठक ली गई। बैठक में फसल हानि एवं पशुहानि होने पर होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। खेतों में फंदा व करेंट न डालने एवं इस तरह की कोई भी जानकारी होने पर तुरंत सूचना देने व चरवाहों से जंगल के अंदर किसी भी अंजान व्यक्ति के घूमने पर या किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी उपलब्ध होने पर त्वरित जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त वह ग्रामीण जिनके खेतों में यूकेलिप्टस, बबूल आदि टीपी मुक्त प्रजातियां लगी हुई है। उनको कटवाने और परिवहन करने से पहले पंचायत, राजस्व व वनविभाग से की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया।


Created On :   22 Dec 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story