Panna News: शीत लहर की लहर में ठिठुरा जनजीवन, घना कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलेें

शीत लहर की लहर में ठिठुरा जनजीवन, घना कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलेें
पन्ना जिले में शीत लहर का प्रकोप तेज हो गया है सुबह घना कोहरा छाया होने से दृश्यता कम हो गई है जिससे सडक़े वाहनों के लिए चुनौती पूर्ण बन गई है। न्यूनतम तापमान ८डिग्री सेल्यिस तक गिर गया है शीत लहर के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त है शाम के समय व्यस्त रहने वाला बाजार सूना पड गया है।

Panna News: पन्ना जिले में शीत लहर का प्रकोप तेज हो गया है सुबह घना कोहरा छाया होने से दृश्यता कम हो गई है जिससे सडक़े वाहनों के लिए चुनौती पूर्ण बन गई है। न्यूनतम तापमान ८डिग्री सेल्यिस तक गिर गया है शीत लहर के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त है शाम के समय व्यस्त रहने वाला बाजार सूना पड गया है। ठंडी हवाओ ने हाड़ कपा दिए है आग से राहत पाने के लिए अलाव जलाने की होड मच गई है। विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचाव करने की सलाह दी है। आवश्यक होने पर घर के बाहर निकलने तथा गर्म कपडों मफलर, टोपा का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए कहा गया है जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है गरीब बेघरों की परेशानियां भी बढ गई है। स्थानीय निकाय के फिरहाल गरीबो और बेसहारा को ठंड से सुरक्षित करने के लिए किसी भी प्रकार के उपाए नहीं किए गए है। आने वाले दिनों में और अधिक ठंड बढऩे की संभावना है ऐसे में स्थानीय प्रशासन को विशेष इंतजाम करने होगें।

तापमान में आई गिरावट

शाहनगर में दिनभर घना कोहरा छाया रहा अधिकतम तापमान में आयी गिरावट और शीतलहर के प्रभाव से शाहनगर में ठंड का असर और तेज हो गया। जिससे लोगों ने दिनभर ठिठुरन महसूस की गई और सुबह और शाम के समय ठंड अधिक देखने को मिला। कोहरा से पेड़ों से दिनभर ओस टपकते रहे मौसम विभाग के अनुसार इस तरह का मौसम तीन दिनों तक और रहने की संभावना है। शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने ठंड के मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है उन्होंने बताया कि इस समय बच्चों और बुजुर्गों के बीमार होने की संभावना अधिक रहती है ठंड के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में बच्चों के सिर और पैर हमेशा ढंककर रखने की जरूरत है साथ ही गर्म कपड़ों का प्रयोग और गर्म पानी का सेवन लाभदायक होता है।


Created On :   22 Dec 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story