- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुएं में गिरने से किशोरी बालिका की...
Panna News: कुएं में गिरने से किशोरी बालिका की मौत

Panna News: बृजपुर कस्बा मुख्यालय स्थित गिरवानी मोहल्ला में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 15 वर्षीय किशोरी शिवी आदिवासी पिता अशोक आदिवासी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार शिवी दोपहर लगभग 2 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में पानी भरने गई थी। उसी दौरान अचानक वह फिसलकर कुएं में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रामजी आदिवासी ने कुएं में कूदकर तलाश का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। बाद में ग्रामीणों ने कांटे की मदद से शव बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भेज दिया। मृतिका शिवी आदिवासी स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर की कक्षा १0वीं की छात्रा थी। उसकी अचानक हुई इस दुखद मौत से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
Created On :   10 Sept 2025 4:30 PM IST