Panna News: विधायक कप २०२६ का शानदार आगाज, रैली निकालकर भव्यता के साथ हुआ शुभारंभ, सांसद विष्णुदत्त शर्मा हुए शामिल

विधायक कप २०२६ का शानदार आगाज, रैली निकालकर भव्यता के साथ हुआ शुभारंभ, सांसद विष्णुदत्त शर्मा हुए शामिल
पन्ना विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का उद्घाटन समारोह आज छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग में भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में राजनीतिक, प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।

Panna News: पन्ना विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का उद्घाटन समारोह आज छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग में भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में राजनीतिक, प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया। हजारों की संख्या में युवाओं, खिलाडियों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि पन्ना अंचल में खेल के प्रति गहरी रुचि और संभावनाएं मौजूद हैं। मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, नगर परिषद अजयगढ अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

मोटरसाइकिल रैली से हुआ आगाज

विधायक कप 2026 के उद्घाटन से पूर्व हजारों मोटरसाइकिल सवार युवा छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग पहुंचे। इसके बाद एक विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसने पूरे शहर को खेलमय वातावरण से सराबोर कर दिया। यह रैली छत्रसाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर गुलाइंची मोहल्ला बस स्टैंड बेनीसागर, आगरा मोहल्ला, पुराना पावर हाउस चौराहा, गांधी चौक, श्री जुगल किशोर मंदिर चौराहा, पुरानी कचहरी चौराहा, अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार चौराहा, जैन मंदिर, श्री गोविंद जी मंदिर, श्री बलदाऊ जी मंदिर, नगर पालिका पन्ना, कटरा बाजार, कोतवाली चौराहा होते हुए पुन: छत्रसाल स्टेडियमए नजरबाग में आकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला वहीं शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना जिले से लगातार खेल प्रतिभाएं निकलकर प्रदेश और देश स्तर पर पहचान बना रही हैं। सांसद खेल महोत्सव हो या विधायक कप ऐसे आयोजन गांवों में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक एवं पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विधायक कप का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं बल्कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और कस्बे से प्रतिभावान खिलाडियों को पहचान दिलाना है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में पन्ना विधानसभा की 16 टीमें भाग ले रही हैं और इनमें से चयनित खिलाडियों को आगे बुंदेली टूर्नामेंट में भेजा जाएगा जिससे उन्हें बड़े मंच पर खेलने का अवसर मिलेगा। जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेन्द्र मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बच्चों और युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि जीवन में अनुशासन, संघर्ष और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना भी विकसित होती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद विष्णुदत्त शर्मा व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए जिससे वातावरण और भी उल्लासपूर्ण हो गया। पुलिस बैंड की मधुर धुनों ने समारोह की शोभा को और बढ़ा दिया।

इन टीमों के बीच हुआ पहला मुकाबला

विधायक कप के उद्घाटन अवसर पर पहला मुकाबला अजयगढ़-1 और धरमपुर-2 के बीच छत्रसाल स्टेडियम, नजरबाग में खेला गया। टॉस धरमपुर-2 ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजयगढ़-1 की टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सुनील ने 20 रन और पार्थ यादव ने 11 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। धरमपुर-2 की ओर से उपेंद्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके जिससे अजयगढ़ की टीम दबाव में आ गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धरमपुर-2 की टीम ने संयमित और जिम्मेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम ने अंतिम ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। धरमपुर-2 की ओर से कल्याण सिंह ने 37 गेंदों में 39 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अजयगढ़-1 की ओर से घनश्याम ने 3 विकेट जबकि सुनील और कृष्णा ने 2-2 विकेट लेकर संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कल्याण सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजकों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया जिस पर दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।


Created On :   4 Jan 2026 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story