- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डीजे लगाने की बात पर तीन लोगों ने...
Panna News: डीजे लगाने की बात पर तीन लोगों ने युवक के परिवार से की मारपीट

Panna News: बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम रमखिरिया निवासी अजय गौड़ पिता सरियां गौड़ उम्र 24 वर्ष ने थाना बृजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है। 20 अक्टूबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह गांव में डीजे लगाने की बात कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही मुन्नी का लडक़ा चेला गौड़, मुन्नी का दामाद बाला और स्वयं मुन्नी वहां आ गए और उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर तीनों ने लात-घूंसों से मारपीट की। शोर सुनकर उसका भाई अरविन्द बचाने पहुंचा तो मुन्नी ने उसे लात मारी जिससे उसके दाहिने कमर और टखने में चोट लगी। बहन भारती गौड़ बचाने आई तो उसे भी चेला ने लात मारी जो उसके सीने पर लगी। बीच-बचाव करने पहुंचे भाईलाल और सूरज गौड़ ने मामला शांत कराया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि थाने में रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   22 Oct 2025 4:30 PM IST