- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राजस्थान के कडिया सांसी गैंग का एक...
Panna News: राजस्थान के कडिया सांसी गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, बैंक से ग्राहक द्वारा निकाली गई ५० हजार रूपए राशि बैक सहित चोरी करने का आरोप

Panna News: बैंक ग्राहकों को निशाना बनाकर नकदी चोरी करने वाले कडिया सांसी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को थाना देवेन्द्रनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस की यह सफलता सायबर सेल पन्ना और थाना देवेन्द्रनगर की संयुक्त कार्यवाही से मिली। जानकारी के अनुसार दिनांक 22 सितंबर 2025 को ग्राम बमरी निवासी आशीष कुमार कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा देवेन्द्रनगर से 50000 निकालने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
यह भी पढ़े -पन्ना पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद परेड का आयोजन, कर्तव्य पथ पर शहीद हुए जवानों को किया गया नमन
पुलिस ने बैंक परिसर के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण कर संदिग्धों की पहचान की। तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि यह वारदात कडिया सांसी गैंग द्वारा की गई थी जो बैंकों के बाहर ग्राहकों की रेकी कर चोरी की घटनाएं अंजाम देता है। एसडीओपी पन्ना के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सोनकर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी अमित सांसी पिता रमेशचंद्र उम्र 20 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबरा जिला बारां राजस्थान को 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 50000 बरामद किए गए।गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रतीराम प्रजापति, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, आरक्षक बृजेन्द्र रैकवार, आरक्षक मृगेन्द्र तिवारी एवं सायबर सेल की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
Created On :   22 Oct 2025 12:19 PM IST