Panna News: युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दिवाली

युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दिवाली

Panna News: जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने दीपावली के पर्व पर मानवता की मिसाल पेश करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर जाकर खुशियां बांटी और जरूरतमंदों के बीच दीपावली का पर्व मनाया। सुबह के समय श्री अवस्थी ने चांदमारी बस्ती का दौरा किया जहां आदिवासी वर्ग के लोग निवास करते हैं। उन्होंने यहां के बच्चों को मिठाई, पटाखे और फल वितरित किए जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद शाम के समय स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी दया हृदय आश्रम पहुंचे जहां मानसिक दिव्यांग बच्चे रहते हैं उन्होंने इन बच्चों के साथ समय बिताया और उनके बीच जाकर दीपावली मनाई।

श्री अवस्थी ने बच्चों को प्यार और दुलार दिया और उन्हें त्यौहार की खुशियों में शामिल किया। उनका यह प्रयास उन बच्चों के लिए एक यादगार पल बन गया जिन्हें समाज के मुख्यधारा से अलग माना जाता है। दीपावली के अवसर पर समाज के वंचित और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बीच खुशियां बांटने के इस कार्य की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर जुनैद, हर्ष त्रिपाठी, सौरभ पटेरिया, रहीम, राहुल दीक्षित, अमजद व ज्ञानेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   22 Oct 2025 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story