- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक...
पन्ना: थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक आयोजित

- थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक आयोजित
- वागत थाना प्रभारी बखत सिंह द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। थाना परिसर अजयगढ में नवागत थाना प्रभारी बखत सिंह द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नगर परिषद अजयगढ की अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीं बैठक में तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। नवागत थाना प्रभारी ने बैठक में सभी गणमान्यजनों व लोगों से सुझाव लेते हुए उनकी समस्यायें सुनीं। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए है और आम लोग बिना किसी संकोच के पुलिस की किसी भी समय मदद ले सकते हैं परंतु अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ होना आवश्यक है।
 यह भी पढ़े -करूणामई अमृत जन कल्याण समिति ने आयोजित करवाई प्रतियोगिता
यह भी पढ़े -करूणामई अमृत जन कल्याण समिति ने आयोजित करवाई प्रतियोगिता
नगर में रात्रि गश्त सहित पॉइंट ड्यूटी लगाई जाएंगी जो निरंतर धार्मिक स्थलों नगर के मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कहीं भी अपराध घटित होता अथवा कोई भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाला का नाम गोपनीय रखा जायेगा। बैठक में नगर परिषद सीएमओ राजेंद्र सिंह, संजय सुल्लेरे, संदीप विश्वकर्मा, शीलू श्रीवास्तव, राजकुमारी यादव, वीरेंद्र जैन व प्रमोद तिवारी सहित शांति समिति के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 यह भी पढ़े -ग्राम वन समिति खतवार के द्वारा पवई के कन्या विद्यालय को दी गई वाटर कूलर की सौगात
यह भी पढ़े -ग्राम वन समिति खतवार के द्वारा पवई के कन्या विद्यालय को दी गई वाटर कूलर की सौगात
Created On :   11 March 2024 1:10 PM IST












