- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जाई...
Panna News: पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही 12 लाख की अवैध शराब पुलिस ने की जप्त

- पिकअप वाहन में अवैध रूप से लेे जाई जा रही 12 लाख की अवैध शराब पुलिस ने की जप्त
- अज्ञात चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच कार्रवाई
Panna News: पन्ना जिले की सिमरिया पुलिस ने एक बडी सफलता हासिल करते हुए पिकअप वाहन से ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है जप्त की गई शराब की कीमत 12 लाख रूपए से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-13-जीबी-4254 को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं वाहन की जप्ती कर अज्ञात चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(२) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा वाहन मालिक की जानकारी तथा जप्तशुदा शराब के स्त्रोत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
कार्रवाई के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब का निर्माण परिवहन भंडारण एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह चौहान, एसडीओपी पवई राजेन्द्र मोहन दुबे के निर्देशन मेें अभियान चलाकर कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है इसी तारतम्य मेें थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक जे.पी. सिंह द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को रात में संघन गश्त एवं वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। सिमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 08 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि में घटना स्थल सिमरिया-अमानगंज मार्ग स्थित ग्राम चिखला मंदिर के पास एक पिकअप वाहन चेक करने पर कुल 191 खाकी रंग के कार्टून में रखी अवैध शराब जिसमें प्रत्येक कार्टून में 50 क्वार्टर कुल 9550 क्वार्टर मात्रा 1719 लीटर कुल कीमती 12 लाख 22 हजार 400 रूपए एवं एक पिकअप वाहन कीमती करीब 09 लाख रूपए की जप्ती की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक जे.पी. सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पूर्णानंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र उरमलिया, आरक्षक सुशील मिश्रा, श्याम सिंह, सैनिक हक्की लाल एवं डायल 100 से रामकिशोर का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   10 July 2025 2:00 PM IST