Panna News: अतिवृष्टि एवं बाढ के दृष्टिगत पशुपालकों को प्रदान करें आवश्यक जानकारी

अतिवृष्टि एवं बाढ के दृष्टिगत पशुपालकों को प्रदान करें आवश्यक जानकारी
  • शुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. एन.के. गुप्ता द्वारा
  • अतिवृष्टि एवं बाढ के दृष्टिगत पशुपालकों को प्रदान करें आवश्यक जानकारी

Panna News: पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. एन.के. गुप्ता द्वारा समस्त ब्लॉक के विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारियों तथा पशु चिकित्सा सहायक शल्या व खण्ड स्तरीय बाढ नियत्रण प्रकोष्ठ के प्रभारियों को अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति निर्मित होने पर पूर्व में जारी एडवाइजरी अनुसार पशुपालकों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बाढ की पूर्व तैयारी के संबंध में जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने सहित अधिकारी-कर्मचारियों को अपने प्रभार की संस्था पर उपस्थित रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि सभी पशु संस्थाओं में पर्याप्त टीका और औषधियां उपलब्ध हैं। सभी क्षेत्राधिकारी टीकाकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। अतिवृष्टि की स्थिति में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा।

Created On :   9 July 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story