- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएमएचओ का औचक निरीक्षण, प्राथमिक...
Panna News: सीएमएचओ का औचक निरीक्षण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हालत देख जताई नाराजगी

- सीएमएचओ का औचक निरीक्षण
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हालत देख जताई नाराजगी
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय पन्ना सहित ग्रामीण अंचलों में संचालित प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं तो वहीं कुछ केंद्रों पर अव्यवस्था और स्टाफ की अनुपस्थिति ने व्यवस्था की पोल खोल दी। डॉ तिवारी जब बराछ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर वह दंग रह गए। केंद्र पर कोई डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था और पूरे केंद्र की जिम्मेदारी एक आउटसोर्स गार्ड के भरोसे थी। भले ही अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं और उपकरणों की उपलब्धता थी लेकिन चिकित्सीय स्टाफ के अभाव में सभी व्यवस्थाएं निरर्थक प्रतीत हो रही थीं। इस पर उन्होंने मौके से ही बीएमओ को फोन कर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने स्वीकार किया कि यह बडी लापरवाही है अस्पताल में स्टाफ की अनुपस्थिति चिंताजनक है।
इसके पहले डॉ. तिवारी ने जिला चिकित्सालय पन्ना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में संचालित एसएनसीयू स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट, पीआईसीयू पीडियाट्रिक आईसीयू, ब्लड बैंक, बच्चा वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, पैथोलॉजी लैब एवं मदर वार्ड पिंक वार्ड का गहन निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएनसीयू और पीआईसीयू में बच्चों को दी जा रही सेवाओं, उपकरणों की कार्यप्रणाली और स्टाफ की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त की। ब्लड बैंक में रक्त भंडारण, जांच और आपूर्ति की प्रक्रिया को देखा और इसके सुचारु संचालन के लिए आवश्यक सुझाव दिए। मेटरनिटी वार्ड और पिंक वार्ड में स्वच्छता महिला मरीजों के प्रति संवेदनशील वातावरण और डिलीवरी सेवाओं की गुणवत्ता का विशेष रूप से मूल्यांकन किया गया। डॉ. तिवारी ने इन वार्डों में मरीजों के सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। पैथोलॉजी लैब में जांच सुविधाएं, सैंपलिंग से लेकर रिपोर्टिंग तक की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। विशेष रूप से हितग्राहियों को मोबाइल पर जांच रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया को सराहा गया और इसे डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट पहल बताया गया। निरीक्षण के अंत में डॉ. आर.पी. तिवारी ने समस्त चिकित्सकीय स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
Created On :   9 July 2025 11:57 AM IST