Panna News: बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में
  • बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली

Panna News: महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के उद्देश्य से आज पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 17, रानीगंज, गोविन्द चौक, बल्देव चौक एवं गुरूद्वारा के पास से होते हुए वृहद जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान आमजनों से बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम की अपील की गई। साथ ही शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए रैली के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भिक्षा नहीं, शिक्षा दें के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्ना शहरी किरण खरे, संरक्षण अधिकारी इन्द्रजीत अहिरवार, पर्यवेक्षक अंजली गुप्ता, शिवम अरजरिया, अमित नायक, नंदनी दीक्षित सहित विभागीय स्टॉफ व आंगनवाडी कार्यकर्ताएं भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि किशोर न्याय बालकों के देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 76 के तहत किसी बालक से भीख मांगने अथवा मंगवाने पर 5 वर्ष के कारावास और एक लाख रूपए से दंडित करने का प्रावधान है। साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा इस उद्देश्य से बालक को दिव्यांग करने पर 7 से 10 वर्ष के कारावास और 5 लाख रूपए जुर्माना का प्रावधान भी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जनसामान्य से भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए विभाग का सहयोग करने तथा इस संबंध में टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित करने का आग्रह भी किया गया है।

Created On :   9 July 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story