Panna News: पवन रेले देहरादून में सम्मानित, देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरूस्कार २०२५ से नवाजा गया

पवन रेले देहरादून में सम्मानित, देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरूस्कार २०२५ से नवाजा गया
  • पवन रेले देहरादून में सम्मानित
  • देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरूस्कार २०२५ से नवाजा गया

Panna News: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के एडवोकेट ऑन रिकार्ड पवन रेले को ०५ जुलाई २०२५ को देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरूस्कार २०२५ से सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार उन्हें समाज सेवा व विधिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। पवन रेल जोकि स्वर्गीय चंद्रभान रेले और श्रीमती लक्ष्मी रेले के सुपुत्र हैं। अपने समर्पण और अथक परिश्रम से उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और न्याय के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूने का कार्य किया है। इससे पहले भी पवन रेले को अटल सम्मान सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

हाल ही मेंं उन्हें मैक्सिको की एजेटेईका विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। जिससे वह यह सम्मान प्राप्त करने वाले भारत के सबसे युवा अधिवक्ता बने। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी सराहना की और कहा कि उनका कार्य आने वाली पीढियों के लिए एक प्रेरणा है। उनकी इस उपलब्धि पर वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तिवारी, रामभगत पटेल, प्रेमशंकर रेले, पंकज रेले, योगेश मिश्रा, विक्रम रेले, मुकेश गुप्ता, आशीष दुबे, विक्रम बुंदेला ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं एवं बधाईयां प्रेषित कीं हैं।

Created On :   9 July 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story