- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गौशाला में बंद सभी पशुओं को बाहर...
Panna News: गौशाला में बंद सभी पशुओं को बाहर निकालकर भगाये जाने का आरोप

- गौशाला में बंद सभी पशुओं को बाहर निकालकर भगाये जाने का आरोप
Panna News: नगर पालिका पन्ना द्वारा संचालित बायपास स्थित गौसदन में बंद गौवंशीय पशुओं को बलपूर्वक गौसदन से बाहर निकालकर भगा दिए जाने का आरोप लगाते हुए गौसदन के संचालक हरी सिंह पटेल पिता रामनारायण पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना द्वारा कोतवाली पन्ना में शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने आरोपीगणों अजय यादव, नीतेश दीक्षित उर्फ पंगे, आकाश महदेले और नीरज तिवारी तथा अन्य अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा 316(१), 324(२), 296(३)(५)के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी द्वारा घटना को लेकर पुलिस को बताया कि दिनांक 07 जुलाई को लगभग 03 बजे आरोपीगण गौशाला पहुंचे और गौशाला गेट में सुरक्षा हेतु लगे ताले को खोलकर सभी पशुओं को जंगल में छोड दो यहां पर भूखे प्यासे मरते रहते हंै अच्छे से देखभाल नहीं करते जिस पर मंैने सभी से कहा कि बिना अनुमति के गौशाला का ताला खोलकर पशुओं को क्यों निकाल रहे हो तब उनके द्वारा गालियांं देते हुए जान से मारने की धमकी दी गइ्र्र और गौशाला में सुरक्षित गाय, बैल व छोटे बछडे जबरन निकालकर जंगल में छोडकर आए और बोले कि अब कोई पशु गौशाला के अंदर नहीं करना।
Created On :   9 July 2025 2:56 PM IST