- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोहन्द्रा में बिजली कटौती से लोगों...
Panna News: मोहन्द्रा में बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यवस्त

- मोहन्द्रा में बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यवस्त
Panna News: कस्बा मोहन्द्रा में बिजली कटौती के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों को हो रही है। हालत यह है कि पूरे दिन में पचासों बार लाइट आती जाती रहती है। उमस भरी गर्मी, अंधेरा, मच्छर और बरसाती कीड़ों की दहशत के बीच लोग समय बिताने को मजबूर है। बिजली से जुड़े कार्य व उससे संबधित व्यवसाय करने वाले लोग भी इस अघोषित कटौती से तंग आ चुके हैं।
शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के कारण प्रवेश उत्सव सहित स्कूली छात्र-छात्राओं के कई प्रकार के कागज ऑनलाइन बनते हैं पर लाइट बार-बार आने-जाने के कारण हर दिन सैकड़ों छात्रों और उनके अभिभावकों को भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है आखिर मरम्मत का ऐसा कौन सा काम हो रहा कि लाइट हर आधे घंटे में जा रही। आखिर क्यों एक निर्धारित समय में बिजली काटकर बिजली विभाग अपने मरम्मत संबंधी काम खत्म कर लेता और मरम्मत कहां हो रही खंबे झुके हुए हैं तार लटक रहे हैं फिर भी कटौती किस काम के लिए हो रही है।
इस समय बरसात व उमस भरी गर्मी होने के कारण मच्छरजनित बीमारियां बढीं हुईं हैं। दिन में पचास बार लाईट आंख-मिचौली का खेल खेल रही है यह बंद होना चाहिए।
वैभव अग्रवाल
मेरी दुकान दूसरी मंजिल में स्थित है उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती के कारण दुकान के बाहर बैठना पडता है इससे मेरा व्यापार प्रभावित होता है। विभाग को बार-बार होने वाली कटौती बंद करना चाहिए।
केदार चौरसिया
जिनके घर में इनर्वटर नहीं हैं घर में बुजुर्ग व बच्चे हैं कम से कम उनका ख्याल तो बिजली विभाग को करना चाहिए कि वह कैसे रह रहे होंगे। बिजली कटौती तमाशा बन गई है।
विजय बहरे
अगर कस्बे में कहीं सुधार कार्य होना है तो एक निर्धारित समय में कटौती कर सुधार कार्य हो जाये बांकी टाइम बिजली का आना-जाना बंद होना चाहिए।
दिलीप कबीरपंथी
Created On :   9 July 2025 11:53 AM IST