- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाबा बनकर ठगों ने महिला से 50 हजार...
Panna News: बाबा बनकर ठगों ने महिला से 50 हजार के जेवर ठग लिए

- बाबा बनकर ठगों ने महिला से 50 हजार के जेवर ठग लिए
- थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज रिपोर्ट
Panna News: शहर के कुंजवन क्षेत्र में दो ठगों ने बाबा का भेष धरकर एक महिला को झांसे में लेकर उसके सोने-चांदी के गहनों समेत करीब 50 हजार रुपए का सामान ठग लिया। थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार फरियादिया सुनीता सिकदार पति बृजेश सिकदार उम्र 25 वर्ष निवासी कुंजवन पन्ना ने बताया कि ०4 सितम्बर को दोपहर करीब 12 बजे दो अज्ञात व्यक्ति बाबा बनकर कृष्ण जी की मूर्ति हाथ में लिए उनके घर पहुंचे। उन्होंने महिला को यह कहते हुए झांसा दिया कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है और यदि वह अपने सोने-चांदी के जेवर कृष्ण जी के चरणों में चढ़ाएगी तो उसका संकट दूर हो जाएगा। महिला उनके बहकावे में आकर अपने गहने लाई और पड़ोसन अनीमा से भी दो मंगलसूत्र उधार लेकर ले आई।
अगले दिन दोनों बाबा फिर आए महिला से सोने व चांदी का सामान लेकर कृष्ण जी के चरणो में रख दिया जिससे उन्होंने उठाकर उसे एक लोटे में डाल दिया और फिर महिला को शीतला माता मंदिर में पूजा करने के लिए भेज दिया और पूजा-पाठ के बहाने महिला का पूरा सामान लेकर फरार हो गए। ठगों द्वारा ले जाए गए गहनों में फरियादिया सुनीता के दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान की बाली, एक नाक की नथनी, एक जोड़ी चांदी की पायल तथा उसकी पड़ोसी अनीमा के दो मंगलसूत्र शामिल थे। सभी गहनों की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादिया के आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   12 Sept 2025 12:36 PM IST