Panna News: शाहनगर में वन विभाग ने अतिक्रमण के प्रयास को किया विफल

शाहनगर में वन विभाग ने अतिक्रमण के प्रयास को किया विफल
  • दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत शाहनगर वन परिक्षेत्र की बीट बिसानी
  • शाहनगर में वन विभाग ने अतिक्रमण के प्रयास को किया विफल

Panna News: दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत शाहनगर वन परिक्षेत्र की बीट बिसानी में वन कक्ष क्रमांक पी-९९५ पर गश्ती दल द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया। अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से लकउी एवं घास-फूंक की कच्ची झोपडी मडैया बनाई गई। आसपास लैंटाना एवं खरपतवार की सफाई कर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर झोपड़ी से सामान निकलवाकर फोटो एवं वीडियो संधारित किए गए। तत्पश्चात झोपड़ी को हटाकर लकड़ी जप्त की गई तथा अतिक्रमणकारी को भविष्य में ऐसी गतिविधि न करने की सख्त समझाइश दी गई। विभागीय दल द्वारा अतिक्रमण का प्रयास विफल किया गया। यह कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी शाहनगर राजुल कटारे के निर्देशन में की गई। इसमें परिक्षेत्र सहायक बिसानी अनिल प्रताप सिंह, बीट प्रभारी बिसानी प्रभाकर चतुर्वेदी वनरक्षक, बीटप्रभारी रामपुर संतोष रजक वनरक्षक तथा समिति सुरक्षा श्रमिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

Created On :   12 Sept 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story