- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक पर डंडे से हमला, मोबाइल मांगने...
Panna News: युवक पर डंडे से हमला, मोबाइल मांगने से मना करने पर विवाद

By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2025 5:17 PM IST
- युवक पर डंडे से हमला
- मोबाइल मांगने से मना करने पर विवाद
Panna News: अजयगढ थाना की बीरा चौकी अंतर्गत ग्राम खमरिया में मोबाइल मांगने के विवाद पर हुए विवाद में एक युवक पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया। फरियादी जालिम पिता देवीदीन उम्र 30 वर्ष ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 10 सितंबर की रात करीब 10 बजे उसका बेटा शनि घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रहा था तभी पड़ोसी रोहित अहिरवार आया और मोबाइल मांगा। शनि के मना करने पर रोहित ने गाली-गलौंज करते हुए डंडे से वार कर उसके सिर पर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी। घायल शनि को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल अजयगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, ११५(२), ३५१(२) केतहत प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   12 Sept 2025 5:17 PM IST
Next Story