Panna News: वन स्टॉप सेंटर तक जाने का रास्ता दलदल में तब्दील, अधिकारियों की अनदेखी से लोग परेशान

वन स्टॉप सेंटर तक जाने का रास्ता दलदल में तब्दील, अधिकारियों की अनदेखी से लोग परेशान
  • वन स्टॉप सेंटर तक जाने का रास्ता दलदल में तब्दील
  • अधिकारियों की अनदेखी से लोग परेशान

Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित वन स्टॉप सेंटर जो हिंसा से पीडित महिलाओं और बालिकाओं के लिए आश्रय स्थल है जहां तक जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों दलदल में तब्दील हो चुका है। बारिश के मौसम में इस रास्ते की हालत इतनी खराब हो गई है कि यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस रास्ते से केवल वन स्टॉप सेंटर ही नहींं बल्कि सैकड़ों की संख्या में रह रहे स्थानीय लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।

नागरिकों को हो रही भारी असुविधा

इस मार्ग के खराब होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि न तो नगर पालिका की कचरा गाड़ी यहां तक पहुंच पा रही है और न ही आपात स्थिति में एंबुलेंस या कोई अन्य वाहन आ सकता है। यदि रात में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उन्हें अस्पताल पहुंचाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। इस क्षेत्र के निवासियों ने कई बार नगर पालिका और जिला कलेक्टर से मिलकर सडक़ बनवाने की मांग की लेकिन उनकी अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

पार्षद की पहल भी बेअसर

इस समस्या को लेकर वार्ड के पार्षद रेहान मोहम्मद ने भी गंभीरता दिखाई। उन्होंने इस मार्ग को बनवाने के लिए कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार को एक लिखित पत्र सौंपा। पार्षद की मांग पर कलेक्टर ने ०2 अगस्त 2024 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बावजूद एक साल बीत जाने के बाद भी इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों में इस अनदेखी को लेकर भारी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं।

Created On :   12 Sept 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story