- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उधारी के रूपए की मांग पर विवाद,...
Panna News: उधारी के रूपए की मांग पर विवाद, युवक के साथ मारपीट

- उधारी के रूपए की मांग पर विवाद
- युवक के साथ मारपीट
Panna News: थाना देवेन्द्रनगर की सीमा क्षेत्र स्थित शरीफ ढाबा के आगे दो साथी युवकों के बीच उधारी के रूपए मांगने पर से हुए विवाद में एक युवक द्वारा दूसरे युवक के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी पप्पू पिता स्वर्गीय बाबूलाल कुशवाहा उम्र १९ वर्ष निवासी चांदमारी थाना कोतवाली पन्ना ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनंाक १० सितम्बर को अपने दोस्त संदीप चौधरी, छोटू आदिवासी व राजकुमार आदिवासी के साथ मोटर साइकिल से देवेन्द्रनगर पार्टी करने आया था रात करीब १० बजे सभी लोग शरीफ ढाबा के आगे पन्ना रोड पर बैठकर पार्टी कर रहे थे इस दौरान मैने संदीप चौधरी से उधार के रूपए मांगे जिस संदीप ने गाली गलौंच शुरू कर दी मना करने पर उसने जमीन पर पटक दिया जिससे सिर पर चोट आई गई और खून बहने लगा अन्य साथियों द्वारा बीच-बचाव किया गया तब संदीप ने युवक को धमकी दी कि दोबारा रूपए मांगे तो जान से मार दूंगा। घटना विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस की ११२ डायल मौके पर पहुंची और चोटिल युवक को थाने ले गई जहां पर युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   12 Sept 2025 5:19 PM IST