Panna News: मोहन्द्रा में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना

मोहन्द्रा में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना
  • कुछ महीनों के अंतराल के बाद मोहन्द्रा
  • मोहन्द्रा में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना

Panna News: कुछ महीनों के अंतराल के बाद मोहन्द्रा में चोरियों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। मंगलवार से गुरूवार तक दो रातों के दरिम्यान कस्बे की दो दुकानों में चोरी की घटना सामने आई है। पहली घटना में बस स्टैंड में मुख्य सडक़ स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने संतोष अग्रवाल की किराना दुकान में जब संतोष अग्रवाल की पत्नी सुमन झाड़ू लगाने पहुंची तो दुकान का बिखरा हुआ सामान देखकर परिजनों को सूचना दी। रात भर चलने वाली मुख्य सडक़ में इलेक्ट्रिक कटर से ताले तोडक़र घुसे अज्ञात चोरों ने 10000 रुपए की किराना सामग्री सहित नगदी की चोरी कर ली।

दुकानदार की सूचना पर पुलिस द्वारा मुआयना कर मामला पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं दूसरी घटना में कस्बे के जनकपुर मोहल्ला स्थित रामकिशन पटेल की किराना दुकान में घुसे अज्ञात चोरों ने 100000 रुपए नगदी, चांदी की दो चेन और पत्नि का एक मंगलसूत्र चुरा लिया। पीडित दुकानदार रामकिशन पटेल मजदूरी के साथ-साथ किराना की दुकान चलाता है उसका घर गिर गया था जिस कारण वह अपने जीवन भर की कमाई दुकान में रखे था यही नहीं पीडित रात में ०2 बजे तक दुकान में ही सोया था उसके बाद वह घर चला गया जब सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति की फुटेज भी मिली है पुलिस उक्त संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Created On :   12 Sept 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story