Panna News: पति की नौकरी व मकान हडपने पूरे परिवार को प्रताडित कर रही बहू, पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार

पति की नौकरी व मकान हडपने पूरे परिवार को प्रताडित कर रही बहू, पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार
  • पति की नौकरी व मकान हडपने पूरे परिवार को प्रताडित कर रही बहू
  • पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार

Panna News: शरद रैकवार पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश रैकवार उम्र 44 वर्ष ने अपनी मां भागवती रैकवार पति स्वर्गीय ओम प्रकाश रैकवार उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को शिकायती आवेदन सौंप कर बताया है कि शरद रैकवार निवासी पन्ना की शादी 15 वर्ष पूर्व अलीपुरा छतरपुर निवासी प्रभा रैकवार उम्र 38 वर्ष के साथ हुई थी कुछ समय तक सब ठीक चला लेकिन फिर प्रभा अपने मायके में रहकर फरियादियों की फर्जी शिकायत कर प्रताडित करने लगी। फरियादी सब सहन करते रहे कुछ दिन बाद प्रभा ने अपने पति शरद रैकवार के विरूद्ध नौगांव जिला छतरपुर में धारा 125 एवं 498 का प्रकरण पंजीबद्ध करवा दिया जिसमें फरियादी शरद को 24 अक्टूबर 2019 को दोष मुक्त कर दिया गया लेकिन समाज के कहने पर फरियादी ने प्रभा रैकवार को पुन: अपने साथ रख लिया लेकिन प्रभा अपने भाईयों के सह पर अलग कमरे में फरियादी के ही मकान में निवास करने लगी जिसका भरण पोषण फरियादी ही कर रहे हैं।

प्रभा आये दिन पति सास व बच्चों के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए गृहस्थी का सामान फेंक कर घर से भगाने का प्रयास कर रही है। प्रभा का कहना है कि अपनी नौकरी और मकान मुझे दे दो नहीं तो चैन से जीने नहीं दूंगी। फरियादी ने घर के चारों ओर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए हैं जिन्हें प्रभा तोड़ देती है। 25 नवंबर 2024 को शरद के साथ बेरहमी से मारपीट की गई घायल का इलाज पन्ना एवं जबलपुर में हुआ। फरियादियों ने प्रभा के परिवार के लोगों पर फोन मेेंं गाली गलौज व धमकी देने के आरोप लगाए है व पुलिस अधीक्षक से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Created On :   11 Sept 2025 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story