Panna News: मवेशी बांधने के विवाद पर से स्कूटी एवं दरवाजे में की तोड़फोड़

मवेशी बांधने के विवाद पर से स्कूटी एवं दरवाजे में की तोड़फोड़
  • पन्ना जिले के ग्राम विरासन भटवा में
  • मवेशी बांधने के विवाद पर से स्कूटी एवं दरवाजे में की तोड़फोड़

Panna News: पन्ना जिले के ग्राम विरासन भटवा में एक २४ वर्षीय युवक के घर पहुंचे लोगों द्वारा मवेशी बांधने को लेकर विवाद करते हुए स्कूटी एवं दरवाजे में तोडफोड किए जाने तथा युवक को जान से खत्म कर देने की धमकी दिए जाने संबधी घटना सामने आई है। घटना के संबध में फरियदी सरमन कुशवाहा पिता फग्गू कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम विरासन भटवा का अपने पिता फग्गू कुशवाहा एवं मां उर्मिला एवं भाई अरूण कुशवाहा के साथ थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम विरासन भटवा का रहने वाला हूँ। दिनांक ०७ जुलाई २०२५ को दोपहर करीबन 12 बजे की बात है मैं अपने घर में अपने परिवार के साथ था तभी गांव ममता आई और मुझे अपशब्द कहने लगी कि तुम यहां मवेशी यहां क्यों बांधते हो तो मैंने कहा की मुझे रमलुनिया सेन ने अपनी जमीन मवेशी बांधने को दिया है कि तुम यहां निस्तार करो।

इसी दौरान ममता का भतीजा आशिक राजा एवं नित्तू राजा का पिता लाठी लेकर आये और मुझे गालियां देने लगे। मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो मेरी स्कूटी आंगन में खड़ी थी जिसे आशिक राजा ने लाठी मार मारकर स्कूटी तोड डाली। मैं कमरा के अंदर घूस गया तो आशिक राजा मेरे दरवाजे में लाठियों से गेट में मार-मारकर तोड दिया और ममता वही पर खडी थी कह रही थी कि इसे जान से खत्म कर दो तब मैं चिल्लाया तो मेरा पिता फग्गू कुशवाहा एवं भाई अरूण एवं मां उर्मिला बाई ने आकर बचाया। फरियादी द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Created On :   9 July 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story