- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ३२५ क्र्वाटर अवैध शराब पुलिस ने की...
Panna News: ३२५ क्र्वाटर अवैध शराब पुलिस ने की जप्त, एक गिरफ्तार

- गुनौर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर
- ३२५ क्र्वाटर अवैध शराब पुलिस ने की जप्त, एक गिरफ्तार
Panna News: गुनौर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सहकारी समिति बिलघाडी के पास लखनपुर रोड हनुमान जी मंदिर के र्पीछे छापामार कार्रवाही करते हुए ३२५ क्र्वाटर शराब जप्त की गई है। जानकारी के अनुसार दिनांक २६ अगस्त को सूचना पर कार्रवाही के लिए पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां दो व्यक्ति अवैध शराब लिए बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनमें से एक व्यक्ति आरोपी प्रिंस वर्मा पिता राजेश कुमार वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना गुनौर जिला पन्ना को पकड लिया तथा उसके कब्जे से कुल ३२५ क्र्वाटर शराब जप्त की गई। पकडे गए आरोपी ने साथ में बैठे व्यक्ति के बारे में बताया कि पवई निवासी अनिल सिंह पिता ओम सिंह है जिस पर पुलिस द्वारा उसे पकडने के लिए पहुंची जो नहीं मिला। पकडे गए आरोपी प्रिंस वर्मा ने पुलिस को बताया कि एक-एक पेटी करके अवैध शराब एकत्र करके बेचने के लिए लाए थे। पुलिस ने आरोपी से शराब जप्त करते हुए आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   28 Aug 2025 1:38 PM IST