- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नाली का खुला पडा चैम्बर बन रहा...
Panna News: नाली का खुला पडा चैम्बर बन रहा लोगों के लिए बना मुसीबत

- आंगनबाडी केन्द्र के समीप नाली का एक चैम्बर
- नाली का खुला पडा चैम्बर बन रहा लोगों के लिए बना मुसीबत
Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक ०३ में पत्ती गोदाम के पीछे आंगनबाडी केन्द्र के समीप नाली का एक चैम्बर काफी दिनों से खुला पडा हुआ है। जिसमें आये दिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं। कभी-कभार चारपहिया वाहन भी चैम्बर के गढ्ढे में फंस जाता है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। वहीं पास में स्थित आंगनबाडी केन्द्र में आये दिन कैम्प लगते हैं जहां पर विभिन्न अधिकारियों का आना-जाना भी बना रहता है परंतु आज तक उक्त नाली के चैम्बर को बंद किये जाने का प्रयास नहीं किये गये हैं। लोगों का कहना है कि जब सडक निर्मार्ण कार्य हो रहा था तभी मोहल्ले के काफी लोगों ने इस चैम्बर को बंद किए जाने की मांग की थी परंतु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। रहवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त नाली के चैम्बर को बंद किया जाये ताकि इस गंभीर समस्या से मोहल्लेवासियों को निजात मिल सके।
Created On :   28 Aug 2025 1:37 PM IST