- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिक्षिका के सूने घर में हुई चोरी की...
Panna News: शिक्षिका के सूने घर में हुई चोरी की घटना पर मामला दर्ज, मंगलसूत्र की हुई चोरी

- शिक्षिका के सूने घर में हुई चोरी की घटना पर मामला दर्ज
- मंगलसूत्र की हुई चोरी
Panna News: थाना कोतवाली पन्ना की सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में आने वाले पन्ना शहर की इंद्रपुरी कालानी में एक शिक्षिका के सूने घर में विगत दिनों सामने आई चोरी की घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है। चोरी की वरादात विगत दिनांक १८-१९ अगस्त की रात्रि को होना सामने आया है। फरियादिया शिक्षिका श्रीमती नमिता खरे ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वह मनहर माध्यमिक शाला पन्ना में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। इंद्रपुरी कालोनी में उनका मकान बना हुआ है परंतु पति और पुत्र की मृत्यु हो जाने की वजह से अकेले होने के कारण अपना मकान छोडकर करीब एक वर्ष से टिकुरिया मोहल्ला में किराये के मकान में रह रही हूं दिनांक १९ अगस्त को सुबह ०९ बजे इंद्रपुरी कालोनी से मेरे रहवासी मकान के पडोसियों का फोन मेरे पास आया जिन्होंने बताया कि आपके घर में रात्रि में कोई ताला तोडकर घुसा था। सुबह से दरवाजे खुले हुए है जिस पर मैं तत्काल मैं अपने स्वयं के घर इंद्रपुरी कालोनी पहुंची तो घर में चोरी होने की घटना सामने आई।
घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुए दो नकाबपोश
फरियादिया शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि इंद्रपुरी कालोनी में पहुंचकर मैंने देखा कि मेरे घर का गेट खुला हुआ था अंदर का सामान बिखरा था घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चेक किया तो देखा दो नकाबपोश व्यक्ति घर के अंदर दरवाजे का ताला तोडकर घुसे व पूरी अलमारियों में रखा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। अलमारी जो हाल में रखी थी उसमें रखा मंगलसूत्र नहीं मिला। सीसीटीव्ही में दर्ज समय अनुसार ०२:३० बजे दो नकाबपोश व्यक्ति उसके घर में घुसकर चोरी करके ले गए है। चोरी गए सामान व अज्ञात व्यक्तियों का पता नहीं चल रहा है। फरियादिया शिक्षिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा ३३१(४), ३०५ के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
इनका कहना है
मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है बहुत ही जल्द ही चोर पकडे जायेंगे।
शक्ति प्रकाश पाण्डेय, चौकी प्रभारी सिविल
Created On :   28 Aug 2025 1:33 PM IST