Panna News: पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व आज से, जैन श्रद्धालुओं में उत्साह, मुनि हेमदत्त व इन्द्रदत्त सागर जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगें कार्यक्रम

पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व आज से, जैन श्रद्धालुओं में उत्साह, मुनि हेमदत्त व इन्द्रदत्त सागर जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगें कार्यक्रम
  • पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व आज से, जैन श्रद्धालुओं में उत्साह
  • मुनि हेमदत्त व इन्द्रदत्त सागर जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगें कार्यक्रम

Panna News: 28 अगस्त 2025 से जैन धर्म का सबसे बडे पर्व पर्वाधिराज पर्यूषण (दस लक्षण धर्म) का प्रारम्भ हो रहा है जिसे सभी जैन अनुयायी बडे हर्ष उल्लास, तप-त्याग व भक्ति भाव के साथ मनाते है जैन दर्शन एक महान दर्शन है जिसमें बहिरंग शुद्धता के साथ-साथ अंतरंग शुद्धता पर भी ध्यान दिया जाता है पर्व- अवसर को कहते है। दशलक्षण धर्म दस प्रकार के होते है उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आकिंचय और उत्तम ब्रहमचर्य पर्यूषण पर्व में इन दस दिनों में इनमें से एक-एक धर्म की भावना पाई जाती है। यह पर्व भाद्रपद सुदी पंचमी से भाद्रपद पूर्णिमा तक मनाया जाता है। इन दस दिनों में त्याग का जीवन जिया जाता है, श्रावक इन दिनों में हिंसा से कोसों दूर संयमित जीवन जीते है भोजन भी सूर्य के प्रकाश में ही करते है। श्री 1008 दिगम्बर जैन बडा मंदिर धाम पन्ना में आचार्य श्री 108 निर्मल सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 हेमदत्त सागर जी व मुनि श्री 108 इन्द्रदत्त सागर जी का चार्तुमास भी चल रहा है। वर्ष 2025 के पर्यूषण महाराज श्री के सानिध्य में ही संपन्न होंगे।

पर्यूषण पर्व के आज के कार्यक्रम

प्रात: 5:15 से 6:15 प्रात:काल स्त्रोत पाठ एवं ध्यान

प्रात: 6:30 से 8:30 अभिषेक, शांतिधारा एवं भक्तिमय पूजा अर्चना

प्रात: 8:30 से महाराज जी के मंगल प्रवचन

प्रात: 10 बजे महाराज श्री की आहार चर्या

दोपहर ०4 बजे से क्लास

सॉय 5 से 6 बच्चों की पाठशाला

सॉय 6.30 से ०7 बजे सामायिक प्रतिक्रमण

सॉय 7 से 8 बजे महाआरती

रात्रि 8 से 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम

पर्यूषण पर्व का हिस्सा बनने की अपील

तप, त्याग और साधना के पावन पर्व पर्यूषण के चलते चंचल जैन पूर्व जिला मंत्री भाजपा ने समस्त देशवासियों से अपील की है कि इस पावन पर्व के 10 दिन निर्दोष मूक प्राणियों को अभय का दान देकर, शाकाहार का सेवन करें। पर्यूषण का हिस्सा बन अपने अशुभ कर्मो का क्षय करें व सुख स्वास्थ्य समृद्धि व उत्तम स्वास्थ लाभ पाएॅ।

Created On :   28 Aug 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story