Panna News: रामलीला मंचन की बैठक का आयोजन

रामलीला मंचन की बैठक का आयोजन
  • शाहनगर में निरंतर 70 वर्षों से सार्वजनिक रामलीला मंचन
  • रामलीला मंचन की बैठक का आयोजन

Panna News: शाहनगर में निरंतर 70 वर्षों से सार्वजनिक रामलीला मंचन को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अगामी 22 सितम्बर ने नवरात्र प्रारंभ हो रहीं है इस उपलक्ष्य में 27 अगस्त दिन बुधवार को रात्रि ०8 बजे बजरंग चौक पर रामलीला मैदान में बैठक का आयोजन कराया गया। 1008 श्री अवध धाम से रामहर्षण दास जी महराज के सानिध्य में यह रामलीला निरंतर 70वर्ष से सर्वसम्मति से कराई जा रही है। श्री बजरंग रामलीला कमेटी के महंत ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य रामलीला समिति का गठन करने के बाद अध्यक्ष पद को जिम्मेदारी का निर्वाहन सहित अन्य पदों का दायित्व और बैठक में आगामी रामलीला के मंचन की तिथियां तय करना, कलाकारों व आयोजकों की व्यवस्था करना, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा करना एवं रामलीला को भव्य व आकर्षक बनाना है।

Created On :   28 Aug 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story