Panna News: प्रोग्रेसिव पेंशन एसोसिएशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 28 अगस्त को सौंपेगा ज्ञापन

प्रोग्रेसिव पेंशन एसोसिएशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 28 अगस्त को सौंपेगा ज्ञापन
  • प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल थापक द्वारा
  • प्रोग्रेसिव पेंशन एसोसिएशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 28 अगस्त को सौंपेगा ज्ञापन

Panna News: प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल थापक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि प्रोगे्रसिव पेंशन एसोसिएशन जिला शाखा पन्ना अपने प्रांतीय आव्हान पर २८ अगस्त २०२५ को सुबह ११:३० बजे अपनी आठ बिंदुओं की मांगों का ज्ञापन पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह को भारत के प्रधानमंत्री व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जायेगा। श्री थापक ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से दो प्रतिशत राहत राशि धारा 49 समाप्त करने, आठवें वेतन आयोग गठन से पहले जो भी संशोधन बिल पेंशन के हित में नहीं है उसको निरस्त किया जावे। शासन के कर्मचारियों की भांति पेंशनर के मराणोपरांत विधवा पत्नि या अविवाहित बच्चों को 50000 की अनुदान राशि की सुविधा प्रदान की जावे। कैशलेस की सुविधा बहू, विधवा एवं अविवाहित पुत्री को दी जावे। 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत राशि वृद्धि की जावे।

जिले के समस्त सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी पेंशनर्स से अपील की गई है कि दिनांक 28 अगस्त 2025 को सुबह 11:30 बजे गांधी चौक में पधारने का कष्ट करें। जिससे वाहन रैली के रूप में विधायक पन्ना को उनके कार्यालय जो सिविल लाइन पन्ना में स्थित है मांग पत्र सौंपा जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ से राज नारायण सिंह, महेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, राकेश जैन, अनिल जैन, ए.बी. प्यासी, अश्विनी पाण्डेय, किशोरी प्रसाद श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद खरे, रामेश्वर प्रसाद खरे, पी.एन. खरे, जानकी प्रसाद साहू आदि कर्मचारी नेताओं ने अपील की है।

Created On :   28 Aug 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story