Panna News: सड़क से घर के अंदर ले जाकर स्कूली छात्र के साथ की गई मारपीट, आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मामला

सड़क से घर के अंदर ले जाकर स्कूली छात्र के साथ की गई मारपीट, आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • सड़क से घर के अंदर ले जाकर स्कूली छात्र के साथ की गई मारपीट
  • आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मामला

Panna News: जिले के गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल से अपने घर वापस जा रहे छात्र को सडक़ में रोककर घर के अंदर ले जाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट आहत छात्र लोकेंद्र पाठक के पिता रामहेत पाठक पिता स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद पाठक उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सुंगरहा थाना गुनौर द्वारा गुनौर थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र दिनांक 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे अपने साथी प्रिंस प्रताप सिंह सोलंकी के साथ घर वापस लौट रहा था करीब 12:10 बजे सडक़ में सचिन मिश्रा के घर के सामने पुत्र लोकेन्द्र पाठक को आरोपीगण सचिन मिश्रा, सौरभ मिश्रा और सुभाष मिश्रा ने पकड़ लिया तथा घर के अंदर ले गए और दरवाजा बंद कर लिया। तीनों आरोपियों ने मेरे पुत्र से पूंछा की सुंदरम गर्ग के साथ तुमने मारपीट की तो पुत्र ने उनसे कहा कि सुंदरम द्वारा मेरी बदनामी की जा रही थी मैंने उसे रोका है मारपीट नहीं की है।

बस इसी बात पर तीनों सचिन मिश्रा, सौरभ मिश्रा व सुभाष मिश्रा गालियां देते हुए मेरे पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान वहां पहुंचे अन्ना उर्फ शेष बिहारी, अमरीश दुबे व शिवम मिश्रा भी मेरे पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान पुत्र लोकेंद्र पाठक के साथी प्रिंस प्रताप सिंह सोलंकी निवासी हिनौती ने मेरे भतीजे गणेश पाठक व अनु गर्ग को घर पहुंचकर जानकारी दी गई। जिस पर मौके पर पहुंचकर दोनों ने पुलिस को सूचना दी तथा पुत्र लोकेंद्र पाठक को उनके घर से बाहर निकलवाया। तब सभी आरोपीगण पुत्र को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फरियादी पिता रामहेत ने बताया कि पुत्र लोकेंद्र द्वारा उसे यह भी जानकारी बताई गई है कि जो 10000 रूपए खाद खरीदने के लिए लेकर आया था। वह रूपए जब आरोपीगण उसके साथ मारपीट कर रहे थे तो वह गिर गए। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी छह आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(२), 296, 115(२), 3(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है तथा घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Created On :   27 Aug 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story