Panna News: परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना का विकल्प: डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना का विकल्प: डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी
  • परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए
  • पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना का विकल्प: डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी

Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ.एस.डी. चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यदि कोई छात्र-छात्रा अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं तो वह परिणाम घोषित होने की अधिसूचना जारी होने के 15 दिनों के भीतर पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी उत्तर पुस्तिका का निरीक्षण भी कर सकते हैं। प्राचार्य श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इन विकल्प के अलावा अन्य किसी तरह शिकायतों से समाधान होने की संभावना नही होती है छात्रों को पोर्टल पर आनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन समय सीमा में करना चाहिए। प्राचार्य श्री चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि किसी तरह फैली तरह की भ्रातियों और भ्रामक जानकारियों से विद्यार्थी सवाधान हो और यदि उन्हें लगता है कि उनकी परीक्षा परिणाम का जो अनुकूल नतीजा नहीं आया है और अंक सही प्राप्त नहीं हुए तो वह इसके समाधान के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए समय सीमा पर पोर्टल पर आवेदन आनलाइन जमा करें।

Created On :   26 Aug 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story