Panna News: अलग-अलग दो कार्यवाहियों में पुलिस ने जप्त की भारी मात्रा में शराब

अलग-अलग दो कार्यवाहियों में पुलिस ने जप्त की भारी मात्रा में शराब
  • अलग-अलग दो कार्यवाहियों में पुलिस ने जप्त की भारी मात्रा में शराब

Panna News: अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा की गई अलग-अलग दो कार्रवाईयों में भारी मात्रा में शराब जप्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। अमानगंज थाना की मोहन्द्रा चौकी पुलिस द्वारा दिनांक २४ अगस्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर बिहरासर मोड तिराहा के पास चेकिंग लगाकर कार की डिग्गी में ले जाई जा रही अंग्रेजी तथा देशी शराब के कुल ५५० क्वार्टर ९९ लीटर शराब कीमत ६७ हजार ५०० रूपए की जप्ती की गई है साथ ही साथ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब के परिवहन में उपयोग की जा रही कार क्रमांक एमपी-०९-सीजी-७०९१ को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर २४ अगस्त २०२५ की रात्रि को संदिग्ध कार को रोकने के लिए बिहरासर रोड पर स्टापर लगाकर पुलिस कार्रवाही के लिए छिपकर खडी हुई थी तथा कार को आते देखकर जब रोकने की कोशिश की गई तो कार चालक पुलिस को देखकर अपनी कार को मोडने लगा जिससे कार रोड के किनारे लगे पत्थर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान कार का चालक सडक़ किनारे खेतों की तरफ भागा जिसका पुलिस स्टाफ द्वारा पीछा किया गया किन्तु अंधेरा होने की वजह से कार चालक भागने में सफल हो गया। कार की जांच करने पर डिग्गी में रखे कुल ११ कार्टूनो में से ०५ कार्टूनों में ५०-५० क्र्वाटर अंग्रेजी शराब के तथा ०६ कार्टून में ५०-५० क्र्वाटर देशी प्लेन शराब के पाए गए। जिसकी विधिवत पुलिस द्वारा जप्ती की कार्रवाही की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात कार चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच विवेचना कार्रवाई की जा रही है।

ढाबा में छापा मारकर पकडी ४१० क्र्वाटर देशी-विदेशी शराब

अवैध शराब को लेकर अमानगंज थाना की पुलिस द्वारा २३ अगस्त को थाना क्षेत्र अंतर्गत मुटवा के पहले राजा आदिवासी के ढाबे में छापामार कार्रवाही कर ४१० क्वार्टर देशी एवं विदेशी शराब जप्त की गई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अमानगंज थाना की पुलिस द्वारा मुटवा के पहले राजा आदिवासी का ढाबा जो कि लकडिय़ों एवं तिरपाल से बना है की तलाशी ली गई तो एक बोरी में अंग्रेजी शराब के २३५ क्वार्टर तथा दूसरी बोरी में देशी शराब के १७५ क्र्वाटर रखे पाए गए जो अवैध रूप से रखे पाए जाने पर पुलिस द्वारा जप्त किए गए। जप्त की गई शराब के कुल ४१० क्वार्टर मात्रा ७३.८ लीटर तथा अनुमानित कीमत ५० हजार ४०० रूपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा शराब की जप्ती की कार्रवाही करते हुए आबकारी एक्ट की धारा के तहत राजा उर्फ अज्जू पिता अच्छेलाल आदिवासी उम्र 26 वर्ष निवासी मुटवा के विरूद्ध आबाकरी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस की पूंछतांछ एवं जांच में आरोपी राकेश राय ओमरे निवासी परषोत्तमपुर की संलिप्तता पाये जाने से अपराध में धारा 42 आबकारी अधिनियम का इजाफा करते हुये आऱोपी राकेश राय ओमरे का नाम जोङा गया।

Created On :   26 Aug 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story