Panna News: ब्रम्हााकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

ब्रम्हााकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
  • ब्रम्हााकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा
  • आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Panna News: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी दादी प्रकाशमणि जी की १८वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन ओम शांति केन्द्र पन्ना द्वारा किया गया। जिसमें दिनांक २२ अगस्त को देवेन्द्रनगर में १८ यूनिट रक्त संग्रहण, दिनांक २३ अगस्त को पवई में ३० यूनिट रक्त संग्रहण, दिनांक २४ अगस्त को ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय पन्ना में २५ यूनिट रक्तदान किया गया। दिनांक २४ अगस्त २०२५ को कलेक्टर सुरेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, ओम शांति केन्द्र पन्ना की प्रमुख सीता दीदी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर.पी. तिवारी द्वारा रक्तदान किया गया। इसके अलावा कई बहनों एवं भाइयों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन द्वारा ब्लड की उपयोगिता द्वारा रक्तदान के बारे में बताया गया एवं रक्तदान करने हेतु लोगों को जागरूक करने प्रेरित किया गया। आज के कार्यक्रम में कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन व ब्लड बैंक अध्किाारी सहित रक्त कोष अधिकारी, ब्रह्माकुमारी ओम शांति केंद्र पन्ना की प्रमुख दीदी व पूरी टीम एवं जिला चिकित्सालय पन्ना की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   25 Aug 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story