Panna News: संयुक्त संचालक ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

संयुक्त संचालक ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभाग के जिला कार्यालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों और हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रगति लाने तथा निरंतर फॉलोअप के निर्देश दिए। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।

Panna News: महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभाग के जिला कार्यालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों और हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रगति लाने तथा निरंतर फॉलोअप के निर्देश दिए। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे। संयुक्त संचालक द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अपूर्ण एवं अप्रारंभ भवनों को पूर्ण कराने सहित 75 सक्षम आंगनबाडी केंद्रों में पोषण वाटिका व रैन वॉटर हार्वेस्टिंग कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

साथ ही समयावधि में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की वर्तमान वित्तीय वर्ष की लक्ष्यपूर्ति की सेक्टरवार समीक्षा कर कम प्रगति वाले सेक्टरों में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई तथा आगामी माह में शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के लिए परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में पोषण ट्रैैकर एप में दर्ज हितग्राहियों को पात्रतानुसार टेक होम राशन एवं हॉट कुक मील का वितरण कराने तथा चिन्हित कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर श्रेणी में अपेक्षित सुधार के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए।

Created On :   8 Nov 2025 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story