- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पूजा के लिए गांव गए परिवार के सूने...
Panna News: पूजा के लिए गांव गए परिवार के सूने घर में जेवर नगदी की हुई चोरी

Panna News: पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित आगरा मोहल्ले में एक मजदूर के घर में चोरी की वारदात उस समय हो गई जब परिवार पूजा मनाने अपने पैत्रिक गांव गया हुआ था। फरियादी मूलचन्द्र सोनकर पिता हीरालाल सोनकर उम्र 42 वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है और उसकी पत्नी सब्जी बेचने का काम करती है। ०1 नवंबर की दोपहर परिवार सहित पूजा करने ग्राम कटरा कालिंजर गया था। ०6 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि घर की दीवार टूटी हुई थी और गेट का ताला टूटा पड़ा था।
अंदर रखी गृहस्थी बिखरी पड़ी थी तथा बक्से और छोटी पेटी के ताले टूटे मिले। पीडित के अनुसार पेटी में रखे नगद रुपए और सोने-चांदी के आभूषण जिनकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई गई चोरी हो गए हैं। मोहल्ले में पूछताछ के दौरान फरियादी की भतीजी मोना सोनकर ने बताया कि ०1 नवंबर की रात करीब 10 बजे उसने सचिन सोनकर पिता हरिकरण सोनकर निवासी बांदा को घर के बाथरूम के पास देखा था जो अपने नाना रामऔतार के यहां रहता था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीनएस की धारा ३३१(४), ३०५ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   8 Nov 2025 12:43 PM IST














