Panna News: पुलिस लाइन पन्ना में वंदे मातरम के स्वर गूंजे, मैराथन से दौडी देशभक्ति

पुलिस लाइन पन्ना में वंदे मातरम के स्वर गूंजे, मैराथन से दौडी देशभक्ति
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन पन्ना में पुलिस कर्मियों अधिकारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया।

Panna News: राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन पन्ना में पुलिस कर्मियों अधिकारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर यातायात प्रभारी नीलम लक्ष्यकार, थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मित्रा, खेल विभाग के अधिकारी और अनेक पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सामूहिक गायन के उपरांत आयोजित मैराथन दौड़ को एएसपी वंदना चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं प्रतिभागियों के साथ दौड़ पूरी कर सभी को प्रेरित किया। यह मैराथन पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर चटर्जी मार्ग, बस स्टैंड और बेनीसागर अस्पताल तिराहा होते हुए पुन: पुलिस लाइन में समाप्त हुई। दौड़ में पुलिस जवानों और स्कूली छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रगीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और देशभक्ति की भावना को सशक्त करना रहा।

Created On :   8 Nov 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story