Panna News: विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 9 से 14 नवम्बर तक

विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 9 से 14 नवम्बर तक
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आगामी 9 से 14 नवम्बर तक न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। अभियान अंतर्गत जिले में मैराथन दौड, बाईक रैली, जागरूकता कार्यक्रम और विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, क्विज, नुक्कड नाटक इत्यादि प्रतियोगिताएं होंगी।

Panna News: म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आगामी 9 से 14 नवम्बर तक न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। अभियान अंतर्गत जिले में मैराथन दौड, बाईक रैली, जागरूकता कार्यक्रम और विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, क्विज, नुक्कड नाटक इत्यादि प्रतियोगिताएं होंगी। व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड राजकुमार गौड ने बताया कि अभियान में प्रत्येक दिवस निर्धारित गतिविधियों का आयोजन होगा। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा 9 नवम्बर को सुबह 7:30 बजे मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर शुभांरभ किया जाएगा। मैराथन दौड जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पन्ना से आरंभ होकर अजयगढ चौराहा, श्री प्राणनाथ चौक, गांधी चौक तक पहुंचेगी एवं पुन: जिला न्यायालय पहुंचकर समाप्त होगी। मैराथन दौड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम दिवस नालसा एवं सालसा द्वारा जारी विधिक योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

इसी तरह विधिक सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस 10 नवम्बर को जेल में निरूद्ध बंदियों के मध्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के माध्यम से रोग से संबंधित समस्याओं का निदान किया जाएगा। साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सलाह प्रदान की जाएगी। 11 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मध्य विधिक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस क्रम में 12 नवम्बर को श्रमिक बस्तियों में श्रमिकों के अधिकारों से संबंधित एवं ग्रामीण और पिछडे क्षेत्रों में विधिक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। 13 नवम्बर को बाल संरक्षण संस्था के निरीक्षण और विधिक जागरूकता शिविर की गतिविधियों का आयोजन होगा जबकि अंतिम दिवस 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर विद्यालयों में चित्रकला, क्विज, निबंध, नुक्कड नाटक आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विधिक योजनाओं के संबंध में बाईक और साइकिल रैली का भी आयोजन होगा। विधिक सेवा सप्ताह में शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और आम नागरिकों से भी विविध गतिविधियों में सहभागिता की अपील की गई है।

Created On :   8 Nov 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story