- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला से बीस हजार रूपए की जबरन...
Panna News: महिला से बीस हजार रूपए की जबरन वसूली, एससीएसटी एक्ट केस में फंसाने की धमकी

Panna News: थाना शाहनगर की चौकी बोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चितरवारा की एक महिला ने धमकी गाली-गलौज और जबरन वसूली की शिकायत थाना पहुंचकर दर्ज कराई है। फरियादिया श्रीमती हिरिया बाई बंजारा पति कन्ना बंजारा उम्र 38 वर्ष निवासी चितारवरा ने बताया कि ग्राम गजन्दा के सुखचैन चौधरी ने उसे एससीएसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपये जबरदस्ती वसूल लिए। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका परिचित लक्ष्मण बाल्मीक 24 अक्टूबर को हिसाब के काम से उसके घर आया था और हिसाब करने के बाद चला गया था इसके बाद गजन्दा निवासी सुखचैन चौधरी ने लक्ष्मण बाल्मीकी को डरा धमका कर मेरे व मेरे पति के बारे में लक्ष्मण का अपहरण और मारपीट करने व जातिेगत अपमानित करने के संबंध में बना लिया और अगले दिन २५ अक्टूबर को ११ बजे सुखचैन चौधरी मेरे घर आया तथा आरेाप लगाया कि उसके पति ने लक्ष्मण का अपहरण और मारपीट तथा जातिगत अपमान किया है। इसके बाद सुखचैन ने 50 हजार रुपये की मांग करते हुए रिपोर्ट कराने की धमकी दी।
डर के कारण महिला ने 25 अक्टूबर को बस स्टैण्ड बोरी पर पहले 12 हजार रुपये दिए इसके बाद रिश्तेदार से 8 हजार रुपये लेकर शेष रकम भी सौंपी जिसका वीडियो उसके बेटे ने बना लिया। शिकायत में कहा गया कि सुखचैन चौधरी लगातार जान से मारने व फर्जी केस में फंसाने की धमकियां देता रहा। फरियादी पर पुलिस ने बीएनएस की धारा ३०८ (२), ३०८(३), ३०८(४), २९६, ३५१(३) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   8 Nov 2025 4:07 PM IST














