- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उथली हीरा खदान में मिले एक ही...
Panna News: उथली हीरा खदान में मिले एक ही व्यक्ति को पांच नग हीरे

Panna News: हीरों के लिए मशहूर पन्ना में आज एक व्यक्ति की किस्मत चमक उठी। सिरस्वाहा गांव के समीप भरकाहार इलाके की एक निजी भूमि में संचालित उथली हीरा खदान से एक ही व्यक्ति को पांच नग हीरे मिलने की जानकारी सामने आई है। खदान संचालक तुआदार बृजेन्द्र कुमार शर्मा पिता धर्मदास शर्मा निवासी ग्राम सिरस्वाहा ने आज मिले सभी पांच हीरों को जिला मुख्यालय स्थित हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कराया। हीरा पारखी अनुपम शर्मा ने बताया कि तुआदार द्वारा जमा किए गए पांचों हीरों में तीन नग उज्जवल क्वालिटी के हैं जिनका वजन क्रमश: 2.29 कैरेट 0.77 कैरेट और 0.74 कैरेट है। वहीं दो नग आफ. कलर क्वालिटी के हीरे 1.08 कैरेट और 0.19 कैरेट वजनी हैं। सभी हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट दर्ज किया गया है। प्राप्त हुए हीरों की अनुमानित कीमत पांच लाख रूपए से भी अधिक बताई जा रही है।
हीरों की वास्तविक कीमत नीलामी में आने वाली उच्चतम मान्य बोली से ही स्पष्ट होगी। उल्लेखनीय है कि तुआदार बृजेन्द्र कुमार शर्मा को किशोरा नाम के व्यक्ति की निजी भूमि पर उथली हीरा खदान संचालन हेतु जिला हीरा कार्यालय से दिनांक ०6 जून 2025 को पट्टा स्वीकृत किया गया था। उन्हें 8 गुणा 8 मीटर के निर्धारित क्षेत्र में उत्खनन की अनुमति 9 जून 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक के लिए प्राप्त है।
Created On :   8 Nov 2025 4:05 PM IST














