Panna News: एसडीएम ने जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

एसडीएम ने जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के साथ की बैठक
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना विधानसभा क्षेत्र संजय कुमार नागवंशी ने गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के साथ बैठक की।

Panna News: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना विधानसभा क्षेत्र संजय कुमार नागवंशी ने गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। इस दौरान पन्ना विधानसभा क्षेत्र की पन्ना एवं अजयगढ तहसील अंतर्गत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के संबंध में जारी विस्तृत निर्देशों और निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराया गया। उपस्थितजनों को बीएलओ द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर गणना पत्रक के वितरण की जानकारी दी गई। साथ ही बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई।

Created On :   8 Nov 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story