- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना जिले के 1.18 लाख बिजली...
Panna News: पन्ना जिले के 1.18 लाख बिजली उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

Panna News: ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए समाधान योजना लागू की गई है। इसमें बकायादारों के बिजली बिलों पर लगने वाला सरचार्ज माफ किया जाएगा। इससे पन्ना जिले के एक लाख 18 हजार बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। यह योजना विभिन्न कारणों से समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पाने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद है। घरेलू, गैर घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता शत प्रतिशत सरचार्ज माफी के पात्र होंगे जो तीन माह एवं अधिक समय से बकायादार हैं। योजना के प्रथम चरण में ०3 नवंबर से 31 दिसंबर तक 60 से 100 फीसदी सरचार्ज माफ होगा जबकि दूसरे चरण में 1 जनवरी से 28 फरवरी तक सरचार्ज में 50 से 90 फीसदी की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़े -लघु वनोपज मूल्य संवर्धन हेतु भोपाल में प्रशिक्षण आयोजित, दक्षिण वनमण्डल के प्रयासों की सराहना
भुगतान के लिए विकल्प भी निर्धारित है। एकमुश्त भुगतान पर अधिकतम छूट मिलेगी जबकि 6 किश्तों में भुगतान की भी आसान सुविधा है। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता को पंजीकरण के लिए न्यूनतम भुगतान बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को बकाया राशि का 25 प्रतिशत नियत है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट या कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Created On :   8 Nov 2025 12:08 PM IST













