Panna News: एलिस वंडरलैण्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया छठ उत्सव

एलिस वंडरलैण्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया छठ उत्सव
  • शहर के एलिस वंडरलैण्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल
  • धूमधाम से मनाया गया छठ उत्सव

Panna News: शहर के एलिस वंडरलैण्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में छठ महोत्सव शनिवार के दिन धूम-धाम से मनाया गया। स्कूली बच्चे श्रीकृष्ण और राधा बनकर आये। स्कूल संचालक अनुराग खरे एवं प्राचार्या श्रीमति कैफी सुल्ताना के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों ने छठ महोत्सव पर बच्चों ने श्री कृष्ण-सुदामा की मित्रता का वर्णन करते हुए प्रस्तुति दी एवं बालक बालिकाओं ने छठी महोत्सव के उपलक्ष्य पर मटकी फोड प्रतियोगिता में भाग लिया। राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण किये हुए नन्हें मुन्हें बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये इसके बाद प्राचार्या श्रीमति कैफी सुल्ताना के द्वारा छठ महोत्सव के बारे में बच्चों को प्रेरणा दी। साथ ही मौके पर उपस्थित संचालक अनुराग खरे ने ट्राफी प्रदान करके बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस भव्य कार्यक्रम की व्यवस्था की और मिष्ठान वितरण किया।

Created On :   24 Aug 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story