Panna News: महाविद्यालय के परीक्षा परिणामों में विसंगति को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

महाविद्यालय के परीक्षा परिणामों में विसंगति को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
  • भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई पदाधिकारियों के नेतृत्व में
  • महाविद्यालय के परीक्षा परिणामों में विसंगति को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Panna News: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्रों ने महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वद्यिालय के कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन शासकीय छत्रशाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी को सौंपा। जिसमें हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये नतीजों में फांउडेशन कोर्स लागू किया गया। जिसमें परीक्षा परिणाम में भारी गडबडियां उत्पन्न हुई। जिसमें एक छात्र के ० अंक व दूसरे छात्र को केवल एक अंक प्राप्त हुए हैं जबकि वह छात्र नियमित रूप से परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दी। यह परिणाम से छात्रों के बीच तनाव और निराशा उत्पन्न हो गई।

हाल ही में आये स्नातक व स्नातकोत्तर के परीक्षा परिणामों में भारी अनियमिततायें हुईं हैं। छात्र-छात्रायें बडी मेहनत कर परीक्षा में उत्तरपुस्तिका लिखकर आते हैं। इस प्रकार के परिणाम आने से छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है। ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा परिणाम की पुन: जांच कराकर मूल्यांकन कराये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कुलदीप गर्ग जिला उपाध्यक्ष, कॉलेज अध्यक्ष सचिन वर्मा, कॉलेज उपाध्यक्ष रवि अहिरवार तथा ब्रजपुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, सिद्धांत मिश्रा, विक्रम कोरी, प्रांशु अहिरवार तथा छात्राओं में किरण अहिरवार, रिया अहिरवार, मोहिनी अहिरवार, रेशमा कोरी, आरती सिंह व उर्मिला शामिल रहीं।

Created On :   24 Aug 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story