Panna News: सीआईएसएफ यूनिट मझगवां में आयोजित किया गया एंटी ड्रग्स जागरूकता अभियान

सीआईएसएफ यूनिट मझगवां में आयोजित किया गया एंटी ड्रग्स जागरूकता अभियान
  • सीआईएसएफ यूनिट मझगवां
  • आयोजित किया गया एंटी ड्रग्स जागरूकता अभियान

Panna News: गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ इकाई डीएमपी मझगवां पन्ना द्वारा एंटी ड्रग्स जागरूकता अभियान किया गया। अभियान का उद्देश्य युवाओं, छात्रों व श्रमिक वर्ग को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा समाज में नशा वातावरण का निर्माण करना रहा। कार्यक्रम की शुरूआत अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें हिनौता के ग्रामीणों एवं सीआईएसएफ के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सीआईएसएफ अधिकारियों एवं जवानों ने ग्रामवासियों को नशे के खतरों के बारे में विस्तार से जानकार दी।

सभी को बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। पारिवारिक जीवन को प्रभावित करना है और समाज की प्रगति में बाधा बनता है। ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने, खेलकूंद और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने तथा अपने परिवार और समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ अधिकारियों व जवानों ने ग्रामवासियों को नशे के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। युवाओं से अपील की गई कि वह नशे की लत को न कहें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनायें। कार्यक्रम का समापन ग्रामवासियों और श्रमिकों को नशा मुक्त जीवन जीने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाया गया।

Created On :   24 Aug 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story