- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायत ककरहटा में बदहाल सफाई...
Panna News: ग्राम पंचायत ककरहटा में बदहाल सफाई व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी न होने से लोग परेशान

- ग्राम पंचायत ककरहटा में बदहाल सफाई व्यवस्था
- गंदे पानी की निकासी न होने से लोग परेशान
Panna News: जिले के गुनौर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ककरहटा में सफाई व्यवस्था की बदहाली से ग्रामीण काफी परेशान हैं। पंचायत का दर्जा मिलने के करीब 30 साल बाद भी यहां के किसी भी वार्ड में गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। इसका सीधा असर ग्रामीणों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ रहा है। गांव में सीसी सडक़ों का निर्माण तो हुआ है लेकिन नालियों के अभाव में गंदा पानी सडक़ों के बीच से बह रहा है। इससे हर जगह बदबू और गंदगी का माहौल है जो स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सड़े हुए पानी से प्रदूषण फैल रहा है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
शासन की योजनाएं बेअसर
केन्द्र व राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और पंचायतों के लिए लाखों का बजट भी जारी किया है लेकिन ककरहटा पंचायत में इन योजनाओं का कोई असर नहीं दिख रहा है। सीसीसडक़ों के निर्माण के बाद भी नालियों का निर्माण नहीं किया गया। कुछ जगहों पर जो नालियां बनाई भी गईं उन्हें लोगों ने मिट्टी से भर दिया है।
पीपर टोला में बच्चों को हो रही परेशानी
ग्राम पंचायत के पीपर टोला में स्थिति और भी खराब है। यहां सीसी सडक़ और नाली का निर्माण तो हुआ है लेकिन बारिश और गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके कारण बच्चों को घुटनों तक पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ता है। जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत में कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सचिव ने दिया आश्वासन
इस संबंध में जब पंचायत सचिव श्रीमती सुमन राजपूत से बात की गई तो उन्होंने समस्या को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस महीने ही पदभार संभाला है और यह समस्या पहले से चली आ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह गंदे पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द व्यवस्था करेंगी। अब देखना यह है कि सचिव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को इस समस्या से कब तक निजात मिलती है।
Created On :   24 Aug 2025 11:15 AM IST