Panna News: क्यूआर कोड बनाकर बच्चों ने पेडों में लगाये

क्यूआर कोड बनाकर बच्चों ने पेडों में लगाये
  • क्यूआर कोड बनाकर बच्चों ने पेडों में लगाये

Panna News: संदीपनी शासकीय उ.मा. विद्यालय ककहरटी में 21अगस्त को कक्षा ६, ७ व ९ के बच्चों ने क्युआर कोड बनाकर पेड़ों व वृक्षों मे लगाये। क्युआर कोड के सम्बंध में प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेला के सानिध्य में आयोजित संगोष्ठी में क्युआर कोड बनाने एवं लगाने के संबध में शिक्षक श्रीमती शालिनी अग्रवाल, ज्योति खरे, देवकरण त्रिपाठी ने पौधों की जानकारियां एकत्रित कराकर क्यूआर कोड निर्माण, प्रोजेक्ट फाइलों का निर्माण, लगाने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी एवं बच्चों से क्युआर कोड बनवाकर वृक्षों मे कोड लगवाए।

श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेला ने बच्चों को बताया कि गूगल लेंस से क्युआर कोड लगाकर स्केन करने पर वृक्षों, पौधों के संबंध में सारी जानकारी मिल जाएगी। क्युआर कोड से वृक्षों, पौधों की प्रजाति, उनमें लगे रोग एवं कमियां पताकर उन्हें आसानी से सुरक्षित किया जा सकता है तथा उद्यानकी, सजावटी पौधे के लिए भी क्युआर कोड का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत यादव, उमेश विश्वकर्मा, के.एल. वर्मा, श्रीमती किरण प्रभाकर आदि शिक्षकों ने योगदान दिया।

Created On :   23 Aug 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story