- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल...
Panna News: स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल आने की उपभोक्ता ने की शिकायत

- बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही
- स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल आने की उपभोक्ता ने की शिकायत
Panna News: शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में गणेश मार्केट में किराए की दुकान चलाने वाले एक किराना व्यापारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। व्यापारी के अनुसार उनका मासिक बिजली बिल जो पहले 300-400 रुपये आता था स्मार्ट मीटर लगने के बाद 2000-2200 रुपये तक पहुंचने लगा है जिससे वह बेहद परेशान हैं। गणेश मार्केट में किराए की दुकान पर किराने का व्यवसाय करने वाले संदीप खरे ने बिजली विभाग में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी 8 बाय 10 फीट की छोटी सी दुकान है।
यहां वह सिर्फ दो बल्ब और एक पंखे का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके जब से पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया है उनका बिल कई गुना बढ़ गया है। श्री खरे ने अपनी शिकायत में मीटर में खराबी की आशंका जताई है और बिजली विभाग से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर यह समस्या जल्द हल नहीं हुई तो छोटे दुकानदारों के लिए व्यवसाय चलाना मुश्किल हो जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। इस तरह की अन्य शिकायतें भी शहर के कई इलाकों से आ रही हैं जो स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।
Created On :   24 Aug 2025 1:26 PM IST