- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेसीबी चालक ने बाइक को मारी टक्कर,...
Panna News: जेसीबी चालक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल, अमानगंज-सिमरिया सडक मार्ग की घटना

- जेसीबी चालक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
- अमानगंज-सिमरिया सडक मार्ग की घटना
Panna News: जिले के अमानगंज पुलिस थाना अंतर्गत अमानगंज-सिमरिया सडक़ मार्ग पर एक लापरवाह जेसीबी चालक ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिसमें एक ६० वर्षीय वृद्ध और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जेके सीमेंट कंपनी के वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसमे तीनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया। घायलों के परिजनों व जेके सीमेण्ट कंपनी के सहयोग से परिजन उन्हें इलाज हेतु कटनी लेकर रवाना हुए। घायल हुए रवि चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र २७ वर्ष निवासी रानीपुरा थाना देवेन्द्रनगर, लल्लू चौधरी पिता कोरईया चौधरी उम्र ६० वर्ष निवासी तिघरा थाना सिमरिया, गज्जू पिता रतिया चौधरी निवासी तिघरा बोदा का होना बताया गया है। जानकारी अनुसार तीनों सब्जी बाजार करने पुरैना की ओर आ रहे थे और रास्ते में यह घटना घट जाने पर तीनों घायल हो गए।
Created On :   25 Aug 2025 3:19 PM IST